Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

Box Office: ‘तेजस’ को धूल चटा 12th Fail ने फिर जमाया रंग, थलापति विजय की Leo 14 दिन में 553 करोड़ पार

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। थलापति विजय की ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की और ताबड़तोड़ रिकॉर्ड भी बनाए। एक्टर की इस फिल्म को अभी भी सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक खूब उमड़ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड फिल्म ’12वीं फेल’ भी औसत से ऊपर ही परफॉर्म करती दिख रही है। ‘तेजस’ से क्लैश के बावजूद विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ ने अच्छा बिजनेस किया है। चलिए बताते हैं थलापति विजय की ‘लियो’ का 14वें दिन और ’12वीं फेल’ का 6ठे दिन का क्या हाल रहा।
एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ में विजय के अलावा तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरसा, मंसूर अली खान, अनुराग कश्यप से लेकर प्रिया आनंद जैसे सितारे हैं। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लियो’ ने 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को सभी भाषाओं में 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की।
‘लियो’ का अब तक का कुल कलेक्शन
बीते बुधवार, ‘लियो’ ने तमिल में 2.51 करोड़ रुपये, तेलुगू में 4 लाख, हिंदी में 6 लाख और कन्नड़ में 4 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ थलापति विजय की फिल्म की कुल कमाई देश में 314.95 करोड़ रुपये हो गई है। लेकिन यहां हिंदी में इसका कलेक्शन काफी कमजोर रहा है। हिंदी ऑडियंस से इसने सिर्फ 22.66 करोड़ रुपये अबतक कमाए है।
‘लियो’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इन 14 दिनों में ‘लियो’ ने नेट कलेक्शन 314.95 करोड़ रुपये किया है तो वर्ल्डवाइड कमाई 553.70 करोड़ रुपये हो चुकी है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि ‘लियो’ का बजट भी अच्छा खासा है। इसे मेकर्स ने 350 करोड़ रुपये में बनाकर तय किया है।
’12वीं फेल’ का छठे दिन का कलेक्शन
अब आते हैं विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ पर। इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है और 25 करोड़ की लागत में बनाया है। अभी इन 6 दिनों में इसकी कमाई 11.74 करोड़ रुपये हो चुकी है। ’12वीं फेल’ ने पहले बुधवार यानी 6ठे दिन 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जो कि कंगना रनौत की ‘तेजस’ से कहीं ज्यादा है। असल कहानी पर बनी इस फिल्म ने छठे दिन महज 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस लिहाज से देखें तो विक्रांत की फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है।
’12वीं फेल’ हिंदी के बाद तमिल और तेलुगू भाषा में भी हो रही रिलीज
फिल्म ’12वीं फेल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों का भी प्यार मिला है। फिल्म की दिलचस्प कहानी और बेहतरीन एक्टिंग ऑडियंस को पसंद आ रही है। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म पर अच्छा रिस्पॉन्स भी आ रहा है। इन्हीं प्रतिक्रियाओं को देखते हुए मेकर्स ने अब ’12वीं फेल’ के तमिल और तेलुगु वर्जन में भी रिलीज का फैसला लिया है। तमिल और तेलुगू में 3 नवंबर 2023 को रिलीज हो रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.