कूचबिहार: दुर्गा पूजा के दौरान ही पश्चिम बंगाल के दिनहाटा में एक बड़ा विस्फोट हुआ है। दिनहाटा-2 ब्लॉक के साहेबगंज ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल कांग्रेस नेता के घर के सामने देर रात जोरदार बम विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, बम विस्फोट तृणमूल कांग्रेस के माइनॉरिटी सेल के ब्लॉक अध्यक्ष मोजाफ्फर रहमान उर्फ मिन्टू और ग्राम पंचायत की पूर्व प्रमुख कोहिनूर खातून बीबी के घर के बाहर हुआ। यह घटना रात करीब 2 बजे हुई, जब इलाके में अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाके के बाद मिन्टू जब घर से बाहर आए, तो देखा कि घर के सामने चारों ओर धुआं फैल चुका है और अफरातफरी का माहौल है।
मौके पर पहुंची पुलिस, बरामद हुआ एक जिंदा बम
घटना की सूचना मिलते ही साहेबगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की तलाशी ली। पुलिस ने वहां से एक ताजा बम भी बरामद किया है, जिसे सुरक्षित रूप से अपने कब्जे में ले लिया गया। इस अचानक हुए हमले से इलाके में दहशत का माहौल है।
इलाके में बढ़ी सुरक्षा, दुर्गा पूजा से पहले चिंता
दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार के पहले इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है। लोगों ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को भी साहेबगंज के न्यू मार्केट और बीडीओ ऑफिस के पास बमबाजी की घटनाएं हुई हैं, जिससे अंदेशा है कि यह कोई सुनियोजित साजिश हो सकती है।
घटनास्थल का दौरा, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
तृणमूल कांग्रेस के दिनहाटा-2 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कुमार भट्टाचार्य ने घटनास्थल का दौरा किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने प्रशासन से इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इलाके में सख्त निगरानी रखी जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
गौरतलब है कि जुलाई महीने में भी कटवा में बम विस्फोट की घटना सामने आई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। उस मामले में भी तृणमूल कार्यकर्ता के घर में बम बनाने का संदेह जताया गया था।
इस घटना ने दुर्गा पूजा से पहले इलाके की शांति भंग कर दी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कड़े कदम उठाता है और दोषी कब तक कानून के शिकंजे में आते हैं।