Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

उदयन गुहा के समर्थन मे तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ की चुनावी सभा

- Sponsored -

- Sponsored -


दीनहाटा विधान सभा उपचुनाव मे तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी उदयन गुहा के समर्थन मे पार्टी के हिन्दी प्रकोष्ठ के आह्वान पर एक विशाल सभा का आयोजन किया गया, इस सभा के प्रधान वक्ता के रुप मे हिन्दी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने दीनहाटा वासियों से उदयन गुहा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि जननेत्री दीदी ममता बनर्जी ने राज्य की जनता से विधान सभा चुनावों के पूर्व जो वादे किये थे उनमें से अधिकांश वादे पुरे कर चुकी हैं, उन्होने कहा की दीदी की लक्ष्मी भण्डार एवं स्टुडेन्ट क्रेडीट कार्ड जैसी योजनाएं तो राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुइ है, प्रशासन के बहुत सारे विषयों मे हम राष्ट्रीय औसत से भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होने कहा की इस बार उदयन गुहा भारी मतों से जीतकर दीनहाटा के व्यापक विकास की योजनाओं पर काम करेंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रार्थी उदयन गुहा ने कहा की जन नेत्री दीदी ममता बनर्जी की ऐतिहासिक यात्रा से दीनहाटा को भी जोड़ने का ऐतिहासिक अवसर हमारे पास आया है इसका लाभ उठाएं, उन्होने कहा की दीदी राज्य की समस्त जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना चाहती हैं, इसीलीये नवगठित मंत्री सभा की प्रथम बैठक मे ही राज्य मे शताधिक नये हिन्दी विद्यालय व महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। दीनहाटा के पौर प्रशासक गौरीशंकर माहेश्वरी ने पौरसभा द्वारा किये गये कार्यों का व्यौरा देते हुए कहा की दीनहाटा का एक एक व्यक्ति तृणमूल को जिताने के लिये संकल्पित है, हिन्दी प्रकोष्ठ के कोचबिहार के जिला अध्यक्ष मनीष बानिया ने भी समस्त हिन्दी भाषी समुदाय से तृणमूल प्रार्थी को विजयी बनाने की अपील की।

उक्त सभा मे हिन्दी भाषीयों की जबर्दस्त उपस्थिति देखने लायक थी, सभा मे युवाओं व महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी थी, सभा मे सिलीगुड़ी से सुशील वर्मा भी उपस्थित थे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.