नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित मामले में कमी दर्ज होने के बाद से ही सभी राज्यो ने धीरे धीरे स्कूल – कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू का दी है। पश्चिम बंगाल के बाद अब दिल्ली ने भी स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया हैं। दिल्ली में कोरोना को लेकर हुई डीडीएमए की समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि दिल्ली में 1 नवंबर से कुछ शर्तों के साथ प्राइवेट और सरकारी स्कूलों सभी क्लास के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले।
Comments are closed.