जैसे जैसे दीपावली नज़दीक आ रही है, पटाखों पर बैन की खबरे ने ज़ोर पकड़ ली हैं। दिल्ली और पंजाब सरकार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने लोगो से अपील की है कि दीपावली पर पटाखे न जलाएं। इस संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने लोगो के अपील कि की कोरोना काल में दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए दीपावली का त्योंहार मनाएं। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिवाली पर पटाखे न चलाएं और पटाखे छोड़ सिर्फ दीप प्रज्वलित करके ही दिवाली मनाएं।
दिल्ली सरकार कि बात करे तो दिल्ली में हर तरह के पटाखों की बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सितंबर में ही घोषणा कर दी थी कि दिवाली के दौरान दिल्ली में पटाखे चलाने पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वही पंजाब में ग्रीन पटाखों को छोड़ बाकी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, स्टॉक तथा वितरण और सेल पर रोक लगा दी है।
Comments are closed.