मालदा: एक चाय विक्रेता रातों-रात करोड़पति बन गया। उसका नाम कमल महलदार (35) है। साथ ही वह लाटरी टिकट भी बेचता था। सोमवार को 120 रुपये का टिकट नहीं बिका। शाम 6.15 बजे उस पता चला कि उसके बचे टिकटों में से ही एक को एक करोड़ की लाटरी लगी है। इसके बाद कोई जोखिम नहीं लेकर कमल हरिश्चंद्र पुर थाने में टिकट लेकर हाजिर हो गया। उसका घर हरिश्चंद्र पुर के कुसीदा हाटखोला में है। घर में पत्नी दो बच्चे और माता-पिता हैं। मां निर्मला कुशीदा बाजार में सब्जी बेचती हैं। उसने बताया कि इन पैसों से वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देगा। हरिश्चंद्र पुर थाने के आईसी संजय कुमार दास ने बताया कि सोमवार शाम को लाटरी का टिकट लेकर कमल थाने में पहुंचा। हमनें उसे पूरी सुरक्षा दी है।
Comments are closed.