मालदा। मालदा के जहाज फिल्ड इलाके में एक युवक-युवती की रहस्यमय तरीके से मौत मामले की सीआईडी जांच की मांग परिजनों ने की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को मालदा के जहाज फिल्ड इलाके में युवक-युवती का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सड़क हादसे में दोनों की मौत की पुष्टि हुई है।
मृतकों के नाम रोनी दास (21) और साम्बिका राय (19) हैं। मृतकों के पास से एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गए। मृत युवती के पिता बाप्पा राय ने बताया कि वह पेशे से एक बस चालक हैं और जीवन में उन्होंने बहुत हादसे देखें हैं। लेकिन यह हादसा नहीं है। इसलिए उन्होंने सीएम को चिट्ठी लिखकर मामले की सीआईडी जांच की मांग की है।
मृत युवक के पिता निवास दास ने बताया कि हत्यारों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो। उन्होंने भी मामले की सीआईडी जांच की मांग की।
Comments are closed.