जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पहाड़पुर गांव ग्रामपंचायत के पातकाटा कालोनी में बंदरों ने जम कर उपद्रव मचाया। शुक्रवार सुबह देखा गया कि बंदरों का एक दल कई घरों में घुस गया है। किसी की छत पर तो किसी के किचन में बंदर दिखाई दिए। खबर पाकर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें पकड़ कर ले गये। बताया जाता है कि सभी बंदर डेंगुआझाड़ चाय बागान से इलाके में भोजन की तलाश में आये थे।
Comments are closed.