Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सुरक्षा कारणों से सेना ने बागडोगरा कैथोलिक चर्च के रास्ते को किया बंद, क्रिश्चियन धर्मावलंबियों ने रास्ते के किनारे की प्रार्थना

- Sponsored -

- Sponsored -


बागडोगरा। देश की सुरक्षा का हवाला देकर शनिवार को सेना के जवानों ने बागडोगरा के कैथोलिक चर्च जाने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग कर उसे बंद कर दिया। इस कारण रास्ते पर ही क्रिश्चियन धर्मावलंबी को रास्ते के किनारे खड़े होकर ही प्रार्थना करनी पड़ी।
गौरतलब है कि रविवार को क्रिश्चियन धर्मावलंबी चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं। करीब 50 वर्षों से लोग यहा प्रार्थना करने आते हैं। रविवार को चर्च जाने पर‌ देखा कि सेना ने चर्च जाने वाले रास्ते को बेरिकेडिंग कर उस बंद कर दिया है। उनका कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है।
हालांकि बताया गया है कि यह रास्ता सुरक्षा बलों के अधिकारी क्षेत्र में आता है,लेकिन अब तक लोग इसका प्रयोग कर रहे थे। रविवार को रास्ते को बंद कर देने के खिलाफ लोग बागडोगरा थाना पहुंचे।
लोगों का आरोप है कि थाना की ओर से उन्हें कहा गया कि केन्द्र सरकार के मामला है, इस मामले वह कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद ही हजारों क्रिश्चियन धर्मावलंबियों ने रास्ते के किनारे ही प्रार्थना करना शुरू कर‌ दिया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.