अलीपुरद्वार में चाय बागान समितियों को लेकर हुआ सम्मेलन, श्रमिकों को जमीन मामले में अग्राधिकार देने की उठी मांग
अलीपुरद्वार। कालचीनी स्थित भानु बिरसा भवन में रविवार को सीपीएम की जिला आधारित चाय बागान बहुल समिति के सदस्यों के साथ लेकर एक सम्मेलन आयोजन किया गया। सम्मेलन में जिला सचिव मण्डली के तीन सदस्यो विकास महली, कृष्णा बनर्जी और विद्युत गन मौजूद थे।
जिला सचिव मण्डली के सदस्य विकास महली ने कहा, वे लोग केंद्र व राज्य सरकार से चाय बागान श्रमिकों के लिए जमीन को लेकर अग्राधिकार दिए जाने, बिजली व पेट्रोल की कीमत कम करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के सम्मलेन में अलीपुरदुआर जिलेके 35 चाय बागानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.