कालियागंज में दो दिवसीय बाउल संगीत का आयोजन
कालियागंज। बंगाल अपने गरिमामय संस्कृति का लिए जाना जाता है, जिसमें बाउल गान का अपना अलग ही महत्व है। बाउल गायकों को सामने लाने के लिए सरकार भी उन्हें भत्ता देकर प्रोत्साहित कर रही। इसी के मद्देनजर कालीपूजा के उपलक्ष्य में उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज ब्लॉक के चंदोइल में दो दिवसीय बाउल संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां स्थानीय और बाहर के भी बाउल गायल संगीत पेश करेंगे। सोमवार को इसकी घोषणा कालियाचक के तृणमूल विधायक सौमेन राय ने की। इस दौरान परिषद के को-मेंटर असीम घोष, कालियागंज तृणमूल ब्लॉक सभापति निताई वैश्य, पंचायत समिति के उप सभापति हृणमय सरकार, कालियागंज थाना के आधार दीपांजन दास और उत्सव कमिटी के सचिव विक्रम कुंडू सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.