चोपड़ा। उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतरगर्त नया बाड़ी इलाके में आज यात्रियों से भरी एक गाड़ी के सड़क किनारे खाल में पलट जाने से यात्रियों की जान बाल बाल बच गई ,हालाँकि इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए है।
घटना स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दासपाड़ा इलाके से यात्रियों को लेकर एक मैजिक वैन चोपड़ा की ओर रवाना हुई। नयाबाड़ी इलाके में अचानक गाड़ी के सामने एक बाइक आ गया, इसी दौरान बाइक चालक को बचाने के चक्कर में तेज में जा रही मैजिक वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खाल में पलट गई, जिसमें 10 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
स्थानीय लोगों ने घायलों को दालुआ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। खबर पाकर चोपड़ा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची ने पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.