सिलीगुड़ी। भाजपा नेता नान्टू पाल के खिलाफ सिलीगुड़ी शहर में जगह-जगह पोस्टर देखने को मिल रहे है। शहर विभिन्न चौराहों पर लगे इन पोस्टरों पर लिखा है, ‘गद्दार नान्टू पाल और मंजूश्री पल को पार्टी में और नहीं, और नहीं। ऐसे पोस्टर दार्जिलिंग के हासमीचक, गुरुनानकचौक, महात्मा गांधी चौक सहित शहर विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगे पाए गए।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले नान्टू पाल तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें और उनकी पत्नी मंजुश्री पाल को भाजपा के कार्यक्रमों में देखा गया था। इसी बीच अटकलें मिलीं कि वह तृणमूल में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। इसी को लेकर सिलीगुड़ी में नान्टू पाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए है।
Comments are closed.