सिलीगुड़ी । उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज से सटे सुश्रुत ने इलाके के कावाखाली सहित कलोमजोत इलाका में 25 वर्ष पुराने बटेश्वर मंदिर में सोमवार रात चोरी की घटना हुई।
मंगलवार सुबह मंदिर के पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के दो ताले टूटे हुए हैं और मंदिर के सामान बिखरे पड़े हैं। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुरे मामले की जांच में जुट गई।
उन्होंने बताया कि चोर मंदिर से विभिन्न सामान चोरी कर लिये गये है लोगों ने बताया कि मंदिर में इसे लेकर तीसरी चोरी की घटना हुई है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करें , ताकि बार हो रही चोरी को रोका जा सकें।
Comments are closed.