जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के विभिन्न विद्यालयों में माध्यमिक के विद्यार्थियों को लेकर अगस्त महीने से ही कोचिंग क्लास शुरू कर दी गई है। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि माध्यमिक के विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा रिजल्ट करें, इसी के मद्देनज़र निखिल बंग शिक्षक समिति की तरफ से कोचिंग क्लास की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया की छुट्टी के दिन भी विभिन्न स्कूलों के रिटायर शिक्षक घर पर नहीं रह कर छात्रों के साथ ही रहते हैं और उन्हें पढ़ाते हैं। यहां माध्यमिक के कई विषयों को पढ़ाने की व्यवस्था है। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि यहां पर प्रतिदिन 50 विद्यार्थियों मुफ्त कोचिंग दी जाती है। इस तरह की मुफ्त कोचिंग पाकर विद्यार्थी बेहद खुश हैं।
Comments are closed.