Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

माफी मांगे बिना 12 सांसदों का निलंबन नहीं होगा वापस, विपक्षी दलों को वेंकैया नायडू दिया सीधा जवाब

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। हालांकि, राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू निलंबन वापस लेने से साफ इनकार कर दिया। राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में आठ विपक्षी दलों का एक गुट उपसभापति वेंकैया नायडू से भी मिला। सूत्रों के मुताबिक, नायडू ने यहां विपक्ष को साफ कर दिया कि सांसद अगर माफी नहीं मांगेंगे तो उनका निलंबन जारी रहेगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 सांसदों के निलंबन को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने निलंबन वापसी के लिए सांसदों की ओर से माफी मांगे जाने की अटकलों पर कहा- “किस बात की माफ़ी? संसद में जनता की बात उठाने की? बिलकुल नहीं!”
इधर विपक्षी सांसदों ने 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर संसद में एक और बैठक की है। बताया गया है कि यह बैठक कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खडगे के दफ्तर में हुई। इससे पहले भी विपक्षी सांसद बैठक कर चुके हैं। उधर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने आज पूरे दिन के लिए लोकसभा की कार्यवाही के बहिष्कार का फैसला किया है।
विपक्षी नेताओं ने 12 सांसदों को राज्यसभा से निलंबित किए जाने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया। यह सांसद लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट कर के बाहर जुटे थे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.