मालदा के डीयर फारेस्ट में प्रवासी पक्षियों की संख्या दोगुना बढ़ी, सिर्फ एशियाई ही नहीं, यूरोपियन देशों से भी आते है पक्षी
मालदा । मालदा के अदीना डीयर फारेस्ट में प्रवासी पक्षियों की संख्या करीब दो गुना बढ़ गई है, वन विभाग द्वारा ही यह जानकारी दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष अदीना डीयर पार्क में प्रवासी पक्षियों की संख्या 20,175 है, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। शीत के आगमन के बाद से ही गोजाल के पंडुवाग्राम पंचायत के अदीना फॉरेस्ट में प्रवासी पक्षियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है, जो ठंड खत्म होने के बाद लौट जाएंगे। साथ ही उस इलाके में 60 से भी अधिक हिरण हैं।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एशिया के श्रीलंका, मलेशिया सहित यूरोप के साइबेरिया, फिनलैंड, रूस सहित विभिन्न देशों से प्रवासी पक्षी डीयर फॉरेस्ट में ठंड में आते हैं और वहीं पर प्रजनन करते हैं और शीत जाने पर लौट जाते हैं।
वन विभाग का कहना है कि हर साल सितंबर महीने से ही डीयर पार्क में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है। पांच से छह महीने रह कर प्रवासी पक्षी वापस लौट जाते हैं। अदीना फारेस्ट 23 हजार 175 हेक्टेयर में फैला हुआ है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष बारिश के बाद से ही प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया। यहां एक हजार से अधिक पेड़ हैं जहां पक्षी विचरण करते हैं।
वन विभाग के अधिकारी सिद्धार्थ वी ने बताया कि प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा में वनकर्मी दिन रात लगे रहते हैं। इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में प्रवासी पक्षियों की इस काफी बढ़ी है।
Comments are closed.