सिलीगुड़ी । नगर निगम चुनाव, पेयजल समस्या और डेंगू के लेकर भाजपा द्वारा आयोजित नगर निगम अभियान को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। मंगलवार को सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी चौक से तीन विधायकों के नेतृत्व में मच्छरदानी हाथ में लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिनव रैली निकाली। इधर उनकी रैली को रोकने के बाद विशाल पुलिस बल पहले से ही तैनात था। रैली को रोकने के लिए बेरिकेडिंग भी कर दी गई थी।
जानकारी के अनुसार रैली के कोर्ट मोड़ से रवाना होकर कोर्ट मोड़ की तरफ आते ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेरिकेड को तोड़ कर अन्दर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
हालांकि पुलिस ने 10 लोगों को भीतर जाकर ज्ञापन सौंपने की अनुमति दी, लेकिन आरोप है कि उन्हें अपमानित किया गया, जिस कारण वे ज्ञापन सौंपे बिना ही लौट आए और महात्मा गांधी की मूर्ति के प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Comments are closed.