मालदा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का मालदा में असर अब पड़ सकता है। यही करना है की इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। यहां भी बारिश हो सकती है। इस संभावना को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क करना शुरू कर दिया है। धान और आलू के किसानों को इससे भारी नुक़सान की आशंका है। किसानों ने धान और आलू की खेती शुरू कर दी है। बारिश होने पर उनके खराब होने की संभावना है। इसलिए प्रशासन द्वारा सभी को सतर्क किया जा रहा है। साथ ही जिन्होंने आलू की खेती कर दी है, उन्हें अच्छी निकासी व्यवस्था करने को कहा गया है।
आपको बता दें कि जवाद’ बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक चक्रवाती तूफान का नाम है. इसके सक्रिय होने से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि उसने तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीम और राज्य आपदा मोचन बल की दो टीम तैनात करने का फैसला किया है। साथ ही निचले इलाकों में रह रहे लोगों को हटाया जा रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न वायु दाब के गहरे अवदाब में तब्दील होने और इसके बाद चक्रवाती तूफान का रूप धारण करने की संभावना है. इसके शनिवार को पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तरी आंध्र प्रदेश तट-दक्षिण ओडिशा तट शनिवार सुबह पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव से शनिवार को पूर्वी मिदनापुर में एक या दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने, जबकि पश्चिमी मिदनापुर,झारग्राम और हावड़ा में भारी बारिश होने की संभावना है।
Comments are closed.