जलपाईगुड़ी। कोतवाली थाने की पुलिस ने विशेष अभियान चाला कर चोरी का सामान बरामद किया है। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की सफेद पोश पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी के पंखे एवं अन्य सामान बरामद किये है। कोतवाली पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की सुबह असम मोड़, पंगा साहेब और पांडापारा में अन्य जगहों पर तलाशी ली गई और चोरी के करीब 12 पंखे बरमाद किये है। साथ ही कुछ अन्य जरूरी चीजें भी बरामद की गई है।
Comments are closed.