सिलीगुड़ी। कोरोना काल से ही रक्तदान शिविर के आयोजन के बंद होने से उत्तर बंगाल के ब्लड बैंकों में रक्त संकट गहराता जा रहा है और इसी संकट को मिटाने के प्रयास के तहत सिलीगुड़ी बाघाजतीन क्लब में स्वेच्छा सेवी संस्था यूनिक फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविरों में 50 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें संगठन के सदस्य भी थे। शिविर में संग्रहित रक्त हिंदी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को दिया जाएगा।
Comments are closed.