सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के निकट फांसीदेवा में शुक्रवार देर रात लियूसिपाकड़ी बाजार में भीषण आग लगने से चारो ओरअफरा तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस और सिलीगुड़ी से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या बीड़ी-सिगरेट के कारण लगी होगी।
इस घटना से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों व दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर जल्द काबू पाया गया, आग लगी में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार 6 दुकाने जलाकर खाक हो गई है, जिसके कारण लाखो के नुकसान होने की बात कही जा रही है।
Comments are closed.