Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जलपाईगुड़ी में भीषण आग से दो दुकानें जल कर हुई खाक

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में भीषण आग लगने से दो दुकानें जल कर खाक हो गईं। साथ ही इस आगलगी में लाखों रुपए का सामान भी जल कर राख हो गया है। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के खारिया ग्राम पंचायत के देवनगर इलाके में लगी आग से स्थानीय लोग काफी भयभीत हो गए थे, क्योंकि उनको डर था की आग अगर फैलती है, तो अन्य दुकानों को भी अपने चपेट में ले सकती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से एक दर्जी की दुकान में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक का हाथ जल गया। खबर मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची व आग बुझाने में जुट गयी। काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकलकर्मी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस घटना में सबसे ज्यादा नुकसान टेलर्स दुकान के मालिक कानू मित्रा को हुआ है। लगभग पचास कोटों सहित कई तैयार कपड़े जल कर राख हो गए है। इलाके के एक निवासी ने बताया कि दुकान का काफी कीमती सामान जल कर राख हो गया है और उससे करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ। दमकलकर्मी अनुमान लगा रहे हैं कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी ।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.