Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिलीगुड़ी में चल रहे 39वें उत्तर बंगाल पुस्तक मेले में उमड़नी लगी है भीड़

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। कोविड के समय लॉकडाउन के दौरान घर में कैद रहने के दौरान कई लोगों में किताबें पढ़ने की रुचि बढ़ गई। इसके परिणामस्वरूप लोगों में किताबें खरीदने की रूचि बढ़ती दिख रही है। पुस्तक मेला में यह नजारा देखने को मिल रहा है और लोगों की भीड़ देखि जा रही है। उत्तर बंगाल पुस्तक मेला में इस वर्ष कोविड नियमों के तहत 50 स्टॉल लगाने की ही अनुमति दी गयी है। सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम मेला परिसर में आयोजित 39वें उत्तर बंगाल पुस्तक मेला का औपचारिक उद्घाटन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर प्रमुख फिल्म निर्माता, अभिनेता व गायक अंजन दत्त समेत सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष गौतम देव, दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पून्नामबलम, एसजेडीए के अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे । 39वें उत्तर बंगाल पुस्तक मेले का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान संयुक्त संयोजक सुब्रत राउत, संपादक आशीष बनर्जी, कोषाध्यक्ष कौशांबी साहा और अन्य भी उपस्थित थे।
उत्तर बंगाल पुस्तक मेला समिति ने ग्रेटर सिलीगुड़ी पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रबंधन में हर साल की तरह इस साल 39वें उत्तर बंगाल पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। इस बार की थीम है “मुझे प्रबुद्ध लोग चाहिए”। विषय का नाम इस विचार के नाम पर रखा गया है कि अगली पीढ़ी, विशेष रूप से बच्चों और किशोरों को किताबों के संपर्क में आना चाहिए और प्रबुद्ध व्यक्ति बनना चाहिए।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.