जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में शिल्प वा वाणिज्य मेला का आयोजन होने जा रहा है। बताया गया है कि मेले में बांग्लादेश की हिल्सा मछली भी आयेगी। जलपाईगुड़ी चेम्बर ऑफ़ कामर्स के प्रयास से इसका आयोजन किया जाएगा। सात जनवरी से शुरू होकर यह शिल्प वा वाणिज्य मेला मिलन में मैदान में 13 जनवरी 2022 तक लगेगा। मेले में बांग्लादेश की भी कारीगर हिस्सा लेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
Comments are closed.