Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

तृणमूल संचालित इस्लामपुर पंचायत समिति पर सड़क निर्माण को लेकर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -


इस्लामपुर । बांस की पुलिया के ऊपर से जान जोखिम में डाल कर लोगों को आना-जाना पड़ता है। कई परिवारों का यही एक मात्र आवागमन का साधन है। इसलिए इस रास्ते के निर्माण के लिए फंड जारी किया गया था, लेकिन आरोप है कि आज तक रास्ते का निर्माण नहीं किया गया। मगर इस बीच काम हो जाने हो जाने की बात कह कर जारी फंड को डकार जाने का आरोप तृणमूल संचालित पंचायत पर लगा है। हालांकि शासक दल ने आरोपों से इंकार किया है।
आरोप है कि रास्ता नहीं बना कर बल्कि उसका मास्टर रोल दिखा कर फंड जारी कराया गया और फिर सारी राशि डकार ली गई। आरोप मालदा जिला के हरिश्चंद्र पुर 2 नम्बर ब्लॉक इलाके की इस्लामपुर ग्राम पंचायत पर लगा है। इलाके के इमामनगर से लेकर खोपाकाठी के बीच तीन किलोमीटर रास्ते को लेकर इलाके के लोगों ने आरोप लगाए हैं। उन्होंने बीडीओ सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के पास मामले की शिकायत की है।
इधर, आरोपों को हरिश्चंद्र पुर दो नंबर पंचायत समिति की पूर्व कार्याध्यक्ष सकीना बीबी के पति तथा तृणमूल के अंचल सभापति जाकिर हुसैन ने निराधार बताया है। उनका कहना है कि काम अभी खत्म नहीं हुआ है। बाढ़ का पानी हो जाने पर बाकी काम पूरा कर दिया जायेगा। सभी आरोप निराधार हैं। हरिश्चंद्र पुर दो नंबर ब्लॉक के विकास अधिकारी विजय गिरि ने बताया कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, अगर ऐसा हुआ है तो उचित कार्रवाई होगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.