सिलीगुड़ी। देश के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक, जनरल और बेरिएट्रिक सर्जन डॉ. बिजेंद्र कुमार सिन्हा से दिखाने के लिए काफी संख्या में उत्तर बंगाल और सिलीगुड़ी के मरीज गुडगाँव स्थित क्लाउडनाइन हॉस्पिटल जा रहे हैं । दरअसल शल्य चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉ. बिजेंद्र कुमार सिन्हा सिलीगुड़ी के नेवटिया गेटवेल हेल्थ केयर सेंटर में काम कर चुके हैं । उनके चिकित्सा से काफी मरीजों को लाभ मिल चूका है और यही कारण है की काफी कम समय में ही वह उत्तर बंगाल और सिलीगुड़ी के लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए । इसी वजह से काफी संख्या में अभी भी उत्तर बंगाल और सिलीगुड़ी से लोग उनके पास जाकर दिखा रहे हैं ।
दरअसल सीनियर कंसल्टेंट लेप्रोस्कोपिक बेरिएट्रिक सर्जन डॉ बिजेंद्र सिन्हा देश के एक प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक और जीआई सर्जन है और उनको सिंगल चीरा गॉल ब्लैडर सर्जरी, लैप हर्निया सर्जरी, लैप जीआई सर्जरी, लैप सॉलिड ऑर्गन सर्जरी और लैप बेरिएट्रिक काने का 25 वर्षों का अनुभव है ।
डॉ. बिजेंद्र कुमार सिन्हा सिर्फ नेवटिया गेटवेल हेल्थ केयर सेंटर ही नहीं, बल्कि देश के कई प्रसिद्ध अस्पतालों जैस मैक्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा, मेमोरियल अस्पताल दरभंगा, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । डॉ. सिन्हा सिंगल इंसीशन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, बेरिएट्रिक और मेटाबोलिक सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक हेपाटो बिलियरी सर्जरी, लैप्रोस्कोपिक जीई मैलिग्नेंसी, लैप्रोस्कोपिक सॉलिड ऑर्गन लाइक प्लीहा और किडनी सर्जरी, लैप्रोस्कोपिक एडवांस्ड हर्निया सर्जरी में भी विशेषज्ञ हैं । डॉ सिन्हा 9000 से अधिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कर चुके हैं ।
डॉ. सिन्हा इंडियन एसोसिएशन ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडो सर्जन और पायनियर सर्कल ऑफ सर्जन्स दिल्ली के सदस्य हैं। उन्होंने एल.एन. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से एमबीबीएस प्राप्त की है । बाद में डॉ. बिजेंद्र कुमार सिन्हा ने पटना यूनिवर्सिटी से एमएस – जनरल सर्जरी की डिग्री पूरी की ।
पाइल्स, फिस्टुला और फिशर आदि अन्य समस्या से पीड़ित व्यक्ति गुडगाँव स्थित क्लाउडनाइन हॉस्पिटल जा कर मुलाकात कर सकता है अथवा ऑनलाइन भी उनसे कंसल्ट कर सकता है।
Comments are closed.