उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर के करणदीघी में रविवार रात सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। नृत्य और संगीतमय कार्यक्रम में लोग देर रात तक झूमते रहें।
क्रांतिकारी संघ की पहल पर आयोजित इस कार्यकर्म में लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। करनदीघी विधायक गौतम पाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में मुंबई से राजा हसन, कोलकाता से गोपिका गोस्वामी और अन्य कलाकार उपस्थित थे। साथ ही इस अवसर पर करनदीघी ब्लॉक के वीडियो नीतीश तमांग और करणदीघी थाना के आईसी सौमजीत रॉय ,जिला परिषद सदस्य पम्पा पाल, भाबेन घोष सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.