सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में प्रतिदिन मच्छरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। साथ ही निगम इलाके में सही से साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी फैली हुई है। साथ ही कई अन्य समस्याओं को लेकर सिलीगुड़ी युवा कांग्रेस द्वारा सिलीगुड़ी नगर निगम के आयुक्त सोनम वांग्दी भुटिया को एक ज्ञापन सौंपा।
सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस के सहासचिव शुभोजीत चक्रवर्ती ने बताया कि काफी दिनों से शहर के कचरों सहित नालों की साफ-सफाई ठीक से नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब समस्याओं को लेकर ही हमारा आंदोलन जारी है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या शहर में पेयजल और महानन्दा नदी को बचाना। इसे लेकर हम बाद में सड़क पर उतरेंगे। हमने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने हमारी मांगे पर ध्यान देने का आश्वासन भी दिया है।
Comments are closed.