मालदा। दुष्कर्म का मामला वापस नहीं लेने पर हत्या की धमकी और पीड़ित परिवार के घर की जलापूर्ति बन्द करने सहित पूरे परिवार को नजरबंद रखने का आरोप एक तृणमूल समर्थक पर लगा है।
घटना मालदा के गोजाल थाना के भक्तिपुर इलाके की है। आरोप है कि एक माह पहले इलाके की तीन वर्षीय बच्ची के साथ इलाके के ही एक नाबालिग ने दुष्कर्म किया था। शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुबेनाइल होम में भेज दिया है। आरोप है कि इसके बाद से ही मामले को वापस लेने के लिए नाबालिग के पिता तथा स्थानीय तृणमूल नेता बल्टू राय और उसका परिवार, पीड़ित के परिवार पर अत्याचार कर रहा है। पीड़िता के परिवार को लगातार धमकी दी जा रही है। आरोप यह भी है कि पीड़िता के परिवार पानी लेने से भी रोका जा रहा है। घर से निकलने पर उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। पुरा परिवार घर में ही नजरबंद है। बाध्य होकर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक के पास सुरक्षा के लिए पहुंचा है।
घटना को लेकर भाजपा नेतृत्व भी आगे आया है। जिला भाजपा अध्यक्ष गोविंद चंद्र मंडल ने बताया कि यही तृणमूल की संस्कृति है। जैसा वाम जमाने में था, वैसा ही तृणमूल में भी है। यह बेहद ही निंदनीय घटना है। जनता इन्हें माफ नहीं करेगी।
इस बीच घटना को लेकर जिला तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला तृणमूल नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पार्टी और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है।
Comments are closed.