मालदा। कार्यालय में हथियार लेकर घुसने का आरोप पुराने मालदा पंचायत समिति और मालदा जिला तृणमूल कांग्रेस सभापति मृणालिनी मंडल माइति पर लगा है। तृणमूल कांग्रेस सभापति का वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया। मामले को लेकर भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों से राज्य सहित मालदा जिले को भी शासक दल ने बारूद के ढेर पर रख दिया है। उनके कार्यकाल की यही संस्कृति है। घटना को लेकर तृणमूल सकते में है। राज्य तृणमूल महासचिव कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच करेगी। बताया जाता कि तृणमूल नेत्री का विवादों से पुराना रिश्ता है। बीडीओ कार्यालय में सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करने से लेकर एकाधिक मामले उनके पति के खिलाफ दर्ज हैं। इस बार सरकारी कार्यालय में हथियार लेकर जाने का वीडियो वायरल हुआ है। जिला भाजपा अध्यक्ष गोविंद चंद्र मंडल ने बताया कि 11 वर्षों में मालदा को शासक दल ने बारूद के ढेर पर खड़ा कर दिया है, क्योंकि उनकी यही संस्कृति है। उनके कार्यकाल में तलाशने पर पिस्तौल, बम और एके47 भी मिल जायेंगे। नौकरी चले जाने के डर से पुलिस प्रशासन भी मौन है।
इस बारे में राज्य तृणमूल कांग्रेस महासचिव कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने बताया कि सरकारी कुर्सी पर बैठ कर हथियार लेकर जाना उचित नहीं है। हथियार असली था अथवा वह खिलौना था, पुलिस इसकी जांच करेगी। हालांकि उन्होंने जो वीडियो देखा है उसमें हथियार असली ही लग रहा है। हालांकि इसे आरोपी ने मानने से इंकार किया है।
Comments are closed.