अलीपुरद्वार । अलीपुरद्वार एक नम्बर ब्लॉक कार्यालय के पास दक्षिण कामसिंग कुमराई नदी के किनारे एक सुनहरे रंग के हिरण को देख कर ग्रामीणों मे कौतुहल व्याप्त हो गया। सुबह-सुबह हिरण देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गांव के लोग नदी किनारे मैदान में मिट्टी काट रहे थे, इसी समय जंगल से निकलकर बाहर आयी एक हिरण को देखा। इसके बाद उसे पकड़ लिया और वन विभाग को खबर दी। खबर पाकर मौके पर चीलापाता रेंज के वनकर्मी पहुंचे और हिरण को अपने साथ ले जा कर उसे जंगल में छोड़ दिया।
Comments are closed.