नई दिल्ली। विक्की कौशल और कटरीना कैफ 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान में शादी करने वाले हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल के होटल में पहुंचते ही मैनेजमेंट ने उनका जोरदार स्वागत किया। बीते रोज कटरीना और विक्की की मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई थी। विक्की कैटरीना की हल्दी की रस्म आज दोपहर 12 बजे सवाई माधोपुर स्थित वेन्यू में जारी है। कटरीना-विक्की की शादी में में देसी से लेकर लजीज विदेशी व्यंजन तक शामिल हैं। शादी के मेन्यू में जहां चाट, कबाब जैसे व्यंजन शामिल हैं तो वहीं मेहमानों के लिए राजस्थान की खास ट्रेडिशनल डिश यानी दाल-बाटी चूरमा भी परोसा जाएगा। विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद में रणथंभौर किले में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। भगवान गणेश का यह मंदिर रणथंभौर में 1500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से स्थानीय लोग नाखुश हैं। दरअसल लोगों का कहना है कि इस हाई-प्रोफाइल शादी के कारण उन्हें अपने ही शहर में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, इस शादी की वजह से जगह जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना और विक्की ने अपनी शादी के प्रसारण के राइट्स सीधे अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ रुपये में बेचे हैं। इसी वजह से कटरीना और विक्की ने अपने मेहमानों को भी एनडीए पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा है ताकि शादी से पहले कुछ भी लीक न हो।
सूत्रों ने बताया है कि विक्की कौशल सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर कटरीना से शादी के लिए विवाह स्थल पर पहुंचेंगे। संगीत में कटरीना और विक्की काला चश्मा पर डांस करने वाले हैं। इसके लिए रिहर्सल भी हो चुकी है। वहीं शादी में विक्की कटरीना रोमांटिक गाने ‘तेरी ओर’ पर कपल डांस करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि ये सब फैंस नहीं देख पाएंगे।
हल्दी की रस्म के बाद सभी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन है। खबर है कि डिनर के बाद सभी के लिए एक शानदार पूल पार्टी का आयोजन किया गया है। इस डिनर को बनाने के लिए विदेश से कुक बुलाए गए हैं। सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की म्यूजिकल नाइट का एक वीडियो सामने आया है, जो चर्चा में है।
Comments are closed.