मालदा। मालदा के हरिश्चंद्रपुर एक नम्बर ब्लॉक के हरिश्चंद्रपुर ग्राम पंचायत की तृणमूल प्रधान बिसरा खातून के पति और तृणमूल नेता अफजल हुसैन से 20 हजार रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात उनके पास हरिश्चंद्रपुर एक नम्बर ब्लॉक के ज्वाइंट बीडीओ के नाम पर फ़ोन आया। पहले उनके साथ फोन करने वाले ने प्रशासनिक संबंधी बात की। इसके बाद फोन काट दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद फोन कर पारिवारिक अस्वस्थता बताकर उनसे 20 हजार रुपए मांगे और अफजल हुसैन ने उनके खाते में आनलाइन 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन फिर फोन करने पर कोई उत्तर नहीं मिल रहा था। इसके बाद ही उन्हें संदेह हुआ कि वह ठगी के शिकार हुए हैं। उन्होंने घटना की लिखित शिकायत दर्ज हरिश्चंद्रपुर थाने में कराई है।
इसके बाद और चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। केवल अफजल हुसैन ही नहीं बल्कि उन्हीं की तरह ही इलाके के पांचप्रधान के पास भी फोन आया था। लेकिन किसी ने पैसे नहीं दिए। इसी तरह एक सिविक वालंटियर भी प्रताड़ना का शिकार हुआ है।
हरिश्चंद्रपुर थाना के आईसी संजय कुमार दास ने बताया कि लोगों के हाथ में मोबाइल आ गया है। दुनिया डिजिटल हो गई है, उतने ही ठगी के मामले बढ़ते जारहे हैं। लोगों को जागरूक रहना होगा, तभी ठगी के मामले कमेंगे। उन्होंने ने कहा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.