जलपाईगुड़ी। भालू के आतंक के कारण शुक्रवार को भी जलपाईगुड़ी का तिस्ता उद्यान पार्क बंद रहा। वन विभाग ने तिस्ता उद्यान परिसर को सैनिटाइज्ड करने के बाद ही इसे खोलने का निर्णय लिया है।
बुधवार को मालबाजार मेंं भालू के देखे जाने पर भी उसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इसलिए शहर में अब भी भालू का आतंक व्याप्त है। चार दिन पहले से सरला नदी के किनारे भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा रखा हुआ है। हालांकि मंगलवार रात से भालू को किसी ने नहीं देखा है, लेकिन लोगों की सुरक्षा को देखते हुए शुक्रवार को भी जलपाईगुड़ी तिस्ता उद्यान को बंद रखा गया है। वन विभाग भालू को पकड़ने की हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है।
Comments are closed.