Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सर्पदंश से होने वाले मौतों को रोकने की अनूठी पहल, साइकिल रैली के माध्यम से फैलाई जा रही है जागरूकता

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार विज्ञान एवं तर्कवादी संगठन की ओर से सर्पदंश से होने वाली मौतों को रोकने के लिए अलीपुरद्वार से मालदा तक जागरूकता साइकिल रैली निकली गई है। यह साइकिल रैली गांव से शहर तक जागरूकता संदेश फैलाने के लिए निकाली गयी है, ताकि सर्पदंश के बाद क्या कारण चाहिए इसके सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जा सके।
साइकिल रैली अलीपुरदुआर से फालाकाटा होते हुए धुपगुड़ी से मयनागुड़ी, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी ,इस्लामपुर ,रायगंज, दालखोला व गाजोल से होते हुए 14 दिसंबर को मालदा पहुंचेगी। इस दौरान गांव के गली- मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक व प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों में ‘सर्पदंश से और मौत नहीं’ का संदेश लोगों में पहुंचाया गया।
संगठन के सदस्यों ने कहा इस बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजे जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रत्येक ब्लॉक में नियोस्टिग्माइन इंजेक्शन उपलब्ध कराने व प्रत्येक महकमा अस्पताल में डायलिसिस और वेंटिलेशन प्रदान किये जाने की मांग की जाएगी, क्योंकि अक्सर डायलिसिस और वेंटिलेशन के कारण मरीजों को सांप के काटने से मरते हुए देखा जाता है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.