सिक्किम में भारत चीन सीमा पर कार्यरत जलपाईगुड़ी निवासी सेना के जवान का निधन, तिरंगे में लिपटे शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम
जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी निवासी सेना का एक जवान का सिक्किम में भारत चीन सीमा पर ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। मृतक की पहचान पिंटू राय के रूप में हुई है, वह जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के देवनगर से सटे राठखोला इलाके का रहने वाला थे। 35 वर्षीय पिंटू 2008 से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में थे । हालांकि परिवारवालों को उसकी मौत का सही कारण नहीं पता चला है।
पड़ोस के एक पूर्व सैनिक मृत्युंजय कर ने कहा कि पिंटू को पिछले एक साल से अधिक समय से छुट्टी नहीं मिल रही थी। रविवार को छुट्टी पर वह अपने घर आने वाला थे। उसके एक दिन पहले, उन्हें पता चला कि पिंटू रॉय बीमार पड़ गए है और उसका निधन हो गया। राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा उसका पार्थिव शरीर शनिवार सुबह जलपाईगुड़ी स्थित उसका घर लाया गया। इलाके में उसका शव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। सेना द्वारा उन्हें पूरी गरिमा के साथ अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही क्षेत्र के हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पता चला है कि मृतक का छोटा भाई पिंटू राय बंगाल पुलिस में कार्यरत है।
Comments are closed.