अलीपुरदुआर । अलीपुरदुआर जिले के भारत-भूटान सीमा पर स्थित जयगांव के खोकला बस्ती में एक वृद्ध के फंदे से लटकता शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान रमेश ओराव (65) के रूप में हुई है।
मृतक के बेटे रणबीर ओराव ने कहा, “यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार उनके पिता इस तरह घर छोड़ कर चले गए थे। काफी दिनों बाद उनका पता मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “उन्हें अपने पिता की मृत्यु को लेकर किसी पर भी कोई संदेह नहीं है।”
Comments are closed.