इस्लामपुर। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर 102 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की शाम इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बलेंचा इलाके में एक पुल के पास संदिग्ध अपनी बाइक के साथ खड़ा देखा गया, तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो पैकेट में कुल 102 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की । इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक जब्त कर ली गई।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गोपाल रॉय (35) है। वह गोलपोखर थाना क्षेत्र के साहापुर इलाके का रहनेवाला है। पुलिस शनिवार को उसे इस्लामपुर महकमा अदालत में पेश किया। इसके साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है
Comments are closed.