Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मालदा में फिर से चोर के संदेश में दो युवकों की सामूहिक पिटाई

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा के इंग्लिश बाजार थाना के मादिया घाट इलाके में चोर के संदेह में दो युवकों की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी। सामूहिक पिटाई में घायल दोनों युवकों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल युवकों के नाम शेख जनी (30) और अशराफुल शेख (29) हैं।
जानकारी के अनुसार मिल्की के रहने वाले दोनों युवक रविवार रात मादिया इलाके में एक घर में चोरी के उद्देश्य से घुसे ही थे कि लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। आरोप है कि इसके बाद ही उनकी जम कर पिटाई की गई। मिल्की पुलिस चौकी की ख़बर पाकर मौके पर पहुंची और युवाओं को अपने कब्जे में लेने के बाद मालद मेडिकल कालेज पहुंचाया।
आपको बता दें की मालदा में सामूहिक पिटाई की घटना बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। इसके पहले भी ऐसी कई घटनाये आ चुकी है। पुलिस लोगों से अपील कर चुकी है कि यदि किसी पर शक हो, तो पुलिस को सूचित करे। किसी को सजा देने का अधिकार कानून को है। कानून व्यवस्था में बाधा न डाले।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.