कालियागंज। पढ़ाई-लिखाई के दबाव में बच्चों का बचपन खोता जा रहा है। इस दबाव में उनका बचपन उनसे न छीन जाय, इस कारण पढ़ाई के साथ खेल-कूद भी जरूरी है। इसी के मद्देनजर कालियागंज यात्री नाटक समूह की ओर से एक सांप लूडो नाटक का आयोजन किया गया। उत्तर दिनाजपुर का कालियागंज शहर एक नाटक शहर के रूप में जाना जाता है। छोटे बड़ों से छोटे नहीं है और बड़े छोटों से भी छोटे हैं, इसी बात को अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए कालियागंज यात्री नाटक समूह की ओर कार्यशाला में शिक्षकों को लेकर एक नाटक सांप लूडो के नाम से मंचन किया गया। रविवार शाम नाटक को देखने के लिए नाटक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी थी।
Comments are closed.