दार्जीलिंग। सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले हवलदार सतपाल राई का अंतिम संस्कार आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। दार्जिलिंग के ताकदाह स्थित उनके गांव में शहीद सतपाल राई को अनित दर्शन के लिए लोगों का भरी हुजूम देखा गया। सभी लोगों की आँखें नम थी। भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष व तत्कालीन जीटीए चेयरमैन अनित थापा सहित पहाड़ के सभी पार्टियों के नेताओ और आम लोगों ने पहाड़ के इस लाल के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि कुन्नुर हेलीकॉप्टर हादसे के पांच दिन बाद शहीद सतपाल राई का पार्थिव शरीर दार्जिलिंग के ताकदाह स्थित उनके निवास पर कल बागडोगरा पहुंचा था और इसके बाद सिलीगुड़ी से सटे बेंगडुबी स्थित सैन्य छावनी में शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शहीद के शव को सेना के बंदोबस्त में उनके निवास स्थान ताकदाह के लिए रवाना किया गया था। आज सतपाल राई पंचतत्व में विलीन हो गए।
Comments are closed.