Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागान श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने की मांग में हुई गेट मीटिंग

चाय बागान श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने की मांग में हुई गेट मीटिंग

अलीपुरद्वार। चाय बागान के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को लेकर कालचीनी प्रखंड के भाटपाड़ा चाय बागान में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से गेट मीटिंग की गई। कालचीनी प्रखंड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पासांग लामा सहित. . .

अलीपुरद्वार। चाय बागान के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को लेकर कालचीनी प्रखंड के भाटपाड़ा चाय बागान में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से गेट मीटिंग की गई। कालचीनी प्रखंड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पासांग लामा सहित तृणमूल चाय बागान संगठन के नेताओं ने आज की गेट मीटिंग में हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में न्यूनतम मजदूरी लागू करने की मांग को श्रमिक संगठन लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्तमान समय में श्रमिकों को 202 रुपये दैनिक मजदूरी मिल रहा है और श्रमिक संगठकों के द्वारा इसको बढ़ाने 350 रूपये करने कि मांग की जा रही है।