Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सीएम ममता की नसीहत के बाद फीट रहने के लिए मालदा पुलिस ने शुरू किया व्यायाम

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। पिछले सप्ताह मालदा में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा थाने के आईसी हीरक विश्वास की तोंद को देखकर नसीहत दी थी कि वह फीट रहने के लिए व्यायाम करें। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस नसीहत के बाद अब मालदा पुलिस ने व्यायाम वह योग शुरू कर दिया है।
गोजाल थाना के आईसी रणधीर बाग की पहल पर थाना के पुलिस कर्मियों और सिविक वालंटियर को लेकर एक व्यायाम और योग प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। प्रतिदिन सुबह यह शिविर बीएसएफ मैदान में चलता है, जिसका नेतृत्व करते हैं आईसी रणवीर बाग और आईसी विश्वजीत दास कर रहे है।
गौरतलब है कि गत आठ नवंबर को मालदा कालेज आडिटोरियम में प्रशासनिक बैठक करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गई थीं । इसी दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों संग बातचीत भी की थी। इसी दौरान मालदा थाने के आईसी हीरक विश्वास के किसी प्रश्न का उत्तर देने के दौरान उनका शरीर देख कर वह चौंक गई थीं और सभी के सामने उन्हें योग व्यायाम करने की बात कह दी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब इसे शुरू किया गया है। गोजाल थाना के आईसी रणवीर बाग ने बताया कि सोमवार सुबह से पुलिस कर्मियों और सिविक वालंटियर्स को योग और व्यायाम का प्रक्षिक्षण शुरू किया गया है , जिसका लक्ष्य पुलिस कर्मियों को फ़ीट और चुस्त दुरुस्त बनाना है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.