जलपाईगुड़ी। डुआर्स में चल रहे भालू के आतंक के बीच जलपाईगुड़ी शहर से सटे डेंगूझड़ा चाय बागान के 20 नम्बर सेक्शन में एक सुरक्षा कर्मी ने सोमवार को भालू देखने का दवा किया। बागान प्रबंधन का कहना है कि सुरक्षा कर्मी ने पहले भालू देखा और उनको इसकी जानकारी दी। इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। खबर पाकर घटना स्थल पर वनकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे। सुरक्षा कर्मी ने भालू ही देखा या कुछ और था, इसकी तलाश चाय बागान के 20 नम्बर सेक्शन सहित बागान के विभिन्न इलाकों में हो रही है। इलाके के लिए एक और चौकीदार से भी पूछताछ की जा रही है। खबर लिखे जाने तक भालू को नहीं देखा गया था। उसकी तलाश की जा रहा है।
आपको बता दें कि डुआर्स में पिछले कुछ दिनों से भालू के आतंक छाया हुआ है। कई बार भालू देखने का दवा किया जा चूका है और कई भालू पकड़ें भी जा चुके है।
Comments are closed.