हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक बस जलेरू वागु नहर में जा गिरी। स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस में 30 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 5 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हुई है। हादसा जंगारेड्डीगुडेम मंडल के जिलेरुवागु में हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बस अश्वराओपेटा से जंगारेड्डीगुडेम जा रही थी, लेकिन जिले के जंगारेड्डीगुडेम मंडल में जलेरू के पास अनियंत्रित होकर जलेरू वागू नहर में गिर गई । जब यह हादसा हुआ तो बस में करीब 47 यात्री सवार थे। मरने वालों में बस का ड्राइवर भी शामिल है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फ़िलहाल इस भीषण सड़क दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने राजस्व कर्मचारियों और अन्य स्थानीय लोगों की मदद से अब तक पांच महिलाओं और ड्राइवर सहित नौ लोगों के शव बरामद किए हैं, जबकि बच्चों सहित अन्य 38 लोगों को बचाया गया है। वहीं, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने पश्चिम गोदावरी में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही राज्यपाल ने जिला अधिकारियों को घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
Comments are closed.