Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

निपटा लें जरूरी काम, अगले 4 में से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इसे आज ही निपटा लें, क्योंकि आने वाले 4 दिन तक बैंक लगातार बंद रहेंगे। हालांकि 4 दिन की ये लगातार छुट्टी सिर्फ शिलॉन्ग में रहेगी। बाकी जगह 16,17 और 19 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे।
देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे, जिसके चलते इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूएफबीयू ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। यूएफबीयू के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं।
दिसंबर महीने में आज का दिन हटाकर अब 16 दिन बचें हैं। इन 16 दिनों में से 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडियासमेत अन्य बैंकों ने कर्मचारियों को हड़ताल न करने की अपील है। एसबीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम अपने स्टाफ सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें और अपने ग्राहकों, निवेशकों और बैंक के हित में 16 और 17 दिसंबर को प्रस्तावित हड़ताल में भाग लेने से परहेज करें। एसबीआई ने बैंक यूनियनों को बातचीत का न्यौता भी भेजा है।
वहीं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने कर्मचारियों और यूनियनों को खत लिखकर कहा कि वे अपने सदस्यों को बैंक के बेहतरी के काम करें। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने कर्मचारियों को हड़ताल पर ना जाने की अपील की है। लेकिन बैंकों की अपील के बाद भी कर्मचारी यूनियन बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर जाने की बात पर अड़े हुए हैं। यानी बैंकों के अगले 4 दिनों तक बंद रहने की पूरी संभावना है। हालांकि इसके विपरीत 16 से 19 के बीच मोबाइल और इंटरनेट पर बैंकिंग सुविधाएं बिना किसी समस्या के चालू रहेंगी। आगामी सप्ताह बैंकों के बंद रहने का कारण बैंक बैंकिंग संघों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल बताया जा रहा है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.