Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बंगाल में भी हुई ओमिक्रॉन की एंट्री, 7 साल का बच्चा मिला पॉजिटिव

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन का पहला केस दर्ज किया गया है। अबुधाबी से हैदराबाद होते हुए कोलकाता पहुंचे 7 साल के बच्चे की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अफसर ने बताया कि संक्रमित बच्चा बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले का रहने वाला है।
अबुधाबी से पहले हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे इस बच्चे की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कनेक्टिंग फ्लाइट से बंगाल जा रहे बच्चे की रिपोर्ट आने के बाद तेलंगाना सरकार ने इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल सरकार को दी थी। अब देशभर में नए वैरिएंट के केस बढ़कर 64 हो गए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन की दहशत बरकरार है। हालांकि इससे पहले पिछले दिनों एक अच्छी खबर आई थी। ब्रिटेन से कोलकाता आयी युवती ओमीक्रॉन से नहीं, बल्कि डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित पाई गई थी। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि ब्रिटेन से अंतरराष्ट्रीय यात्री की रिपोर्ट मिली है। ब्रिटेन से आयी युवती डेल्टा प्लस (AY.4) से संक्रमित पाई गई है। बंगाल में डेल्टा प्लस के मरीज पहले से ही हैं। इस नमूने में ओमीक्रॉन वेरिएंट नहीं मिला है। एक बच्चे में ओमीक्रॉन के लक्षण पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में भी दहशत का माहौल है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.