Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पुस्तक मेले में मिल रहा है टेलीस्‍कोप से आकाशगंगा के ‌दर्शन करने का मौका

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से ‘मोदेर गर्व मोदेर आशा, आमर ई बांग्ला भाषा’ के तहत सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेले का आयोजन सिलीगुड़ी के बाघायतीन मैदान में किया गया है। दो वर्षों से कोरोना के कारण घर में बंद रहने के कारण लोगों में आनलाइन कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़ी है। हालांकि अब संक्रमण की दर काफी हद तक कमी है और लोग घर से बाहर निकलने लगे हैं। इसलिए यह कह सकते हैं कि यह पुस्तक मेला लोगों को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा। पुस्तक मेले के आयोजन से बड़े-छोटे सभी उत्साहित हैं। आधुनिकता की चमक-दमक में अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे युवक-युवतियों को इस पुस्तक मेले के माध्यम से उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ना भी एक उद्देश्य है। इसके लिए पुस्तक मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
सिलीगुड़ी महकमा में पुस्तक मेला की ओर से जयंत कर ने बताया कि इस वर्ष पुस्तक मेला में कुल 70 स्टाल लगे हैं। इसमें सरकारी स्टॉल भी हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। यहां एक टेलिस्कोप भी लगाया गया है , जहां लोग आकाशगंगा के ‌दर्शन कर रहे है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.