मालदा। इंग्लिश बाजार नगरपालिका प्रशासक सुमला अग्रवाल ने गुरुवार को मालदा शहर के विभिन्न बाजारों की अग्निशमन व्यवस्था के जायजा लिया। सुबह नगरपालिका के विभिन्न विभागों और दमकल विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर शहर के चितरंजन मार्केट, विचित्रा मार्केट सहित अन्य बाजारों की अग्निशमन व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यह जानकारी ली कि आग लगने पर कैसे उसे काबू में किया जा सकेगा। साथ ही कारोबारियों को बाजार में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी व्यापारी ने कोई भी कोताही की तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बाज़ारों में यत्र तत्र फैले तारों को लेकर भी सचेत किया और उसको ठीक करने का निर्देश दिया।
Comments are closed.